Road Accident: अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर के बिलाड़ा के निकटवर्ती खारीया मीठापुर बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, 11 युवक जैतारण में एक सामाजिक कार्यक्रम से वापस बिलाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान खारीया मीठापुर के पास सड़क पर अचानक एक पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार के कारण कार चार-पांच बार पलटती हुई दूर जाकर रुकी। हादसा इतना भयावह था कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में सरगरा समाज के सदस्य और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए बिलाड़ा मोर्चरी भेज दिए।

मृतक और घायल:-

मृतक: रवि, आकाश और अभिषेक (उम्र 20–25 वर्ष)

गंभीर घायल: प्रियांशु, सुरज, नितेश, अजय, रवि, पंकज, पिंटू और राहुल (उम्र 20–30 वर्ष)

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।