किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जल्द जारी, राजस्थान में लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, देशभर के किसानों के लिए राहत और खुशी की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इस मौके का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि एक बार फिर उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सीधे ₹2000 ट्रांसफर किए जाएंगे।
केंद्र सरकार अब तक इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 3.70 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे किसानों तक पहुंचा चुकी है। बिना बिचौलियों और बिना किसी रुकावट के इतने बड़े पैमाने पर DBT करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है, जो डिजिटल पेमेंट और सीधी सहायता के मॉडल में वैश्विक उदाहरण बन चुका है।
इस योजना की सबसे बड़ी ताकत इसका डायरेक्ट ट्रांसफर सिस्टम है। किसानों को किसी दफ्तर के चक्कर लगाने, कोई फॉर्म भरने या किसी मध्यस्थ से संपर्क की जरूरत नहीं होती। आधार-सीडेड खाते में सीधे पैसा पहुंचने से भ्रष्टाचार की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी है।
ई-केवाईसी प्रक्रिया को भी अब बेहद आसान बना दिया गया है। पहले CSC केन्द्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, लेकिन अब किसान अपने मोबाइल कैमरे से कुछ ही सेकेंड में फेस ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं। इस कारण फेस ई-केवाईसी सबसे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका बन गया है। OTP और बायोमेट्रिक दोनों विकल्प भी सक्रिय हैं।
कितने किसानों को मिलेगा फायदा?
सरकार के अनुसार, 21वीं किस्त का लाभ देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को मिलेगा। इस किस्त के लिए लगभग 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।
राजस्थान के किसानों को लाभ:-
राजस्थान में पीएम किसान योजना का व्यापक दायरा है। यहां 75 लाख से अधिक किसान इससे जुड़े हैं। इन पात्र किसानों को भी 21वीं किस्त की राशि मिलेगी, जिससे रबी सीजन की तैयारियों—खाद, बीज और सिंचाई खर्च—में सीधी आर्थिक मदद मिलेगी।
21वीं किस्त का जारी होना न सिर्फ किसानों को आर्थिक मजबूती देगा, बल्कि यह संकेत भी है कि सरकार लगातार किसानों के साथ खड़ी है। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक क्लिक के जरिए यह राशि पूरे देश के किसानों को हस्तांतरित करेंगे।

