लिफ्ट के बहाने युवक का अपहरण: चाकू की नोक पर 60 हजार वसूले, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की साजिश

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं शहर से भीमसर लौट रहे एक युवक के साथ लिफ्ट देने के बहाने सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हरियाणा नंबर की कार में सवार बदमाशों ने युवक को भरोसे में लेकर सुनसान इलाके में अगवा कर लिया और उससे जबरन बड़ी रकम वसूल ली। आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर आगे भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण, फिरौती, धमकी और जबरन वसूली सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव लौटते समय मिली ‘लिफ्ट’ बनी जाल:-

पीड़ित शाहिद खान (निवासी भीमसर) के अनुसार, 13 नवंबर की शाम वह मंडावा मोड़ पर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी HR-25 नंबर की कार उसके पास आकर रुकी, चालक ने भीमसर दिशा में जाने का हवाला देकर उसे लिफ्ट दे दी। शुरुआत में सब सामान्य लगा, लेकिन कुछ ही दूरी बाद हालात बदलने लगे।

कार चूरू बाइपास पहुंची तो चालक ने रुकने का बहाना बनाया। इसी बीच दो युवक और कार में आ बैठे। शाहिद ने बताया कि पीपली चौक के आगे अचानक तीन युवक चाकू लेकर घुस आए और उसे बीच में दबोच लिया। बदमाशों ने मंड्रेला रोड की तरफ कार मोड़कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।

डर के माहौल में भेजनी पड़ी रकम:-

दहशत में शाहिद ने अपने परिचितों से संपर्क किया और आरोपियों के बताए नंबर पर फोनपे के जरिए 10,000, 15,000, 30,000 और 5,000—इस तरह कुल 60 हजार रुपये भेजने पड़े। इस दौरान बदमाशों ने उसका अश्लील वीडियो बनवाया और आपत्तिजनक बातें बुलवाईं, ताकि आगे भी उसे ब्लैकमेल किया जा सके।

शाहिद के अनुसार, बदमाशों में से एक ने खुद को राजगढ़ निवासी अमित बताया, जबकि बातचीत में अनीश और हेमंत के नाम भी सामने आए। वारदात के बाद आरोपी युवक को कार से उतारकर फरार हो गए।

तकनीकी जांच में जुटी पुलिस:-

जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है। फोनपे ट्रांजेक्शन, HR-25 नंबर की कार और पीड़ित के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीमें हरियाणा सहित आसपास के इलाकों में भी इनपुट जुटा रही हैं।