गुटखा खा रहे युवक ने थूकने के लिए मांगी जगह, गुस्साए यात्री ने चलती ट्रेन से फेंका

R.खबर ब्यूरो। अलवर, खैरथल के पास चलती ट्रेन में मामूली विवाद ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया। गुटखा थूकने के लिए थोड़ी जगह मांगने पर एक युवक ने दूसरे युवक को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान विजय, निवासी उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है, जो जयपुर में वेल्डिंग का काम करता है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को विजय ट्रेन से जयपुर जा रहा था। रास्ते में उसने पास बैठे युवक से कुछ जगह देने को कहा, इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी युवक ने गुस्से में विजय को लात मारकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। गिरने पर विजय के सिर में गंभीर चोटें आईं।

रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना खैरथल स्टेशन व पुलिस को दी। घायल को खैरथल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर उसकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

विजय का कहना है कि वह केवल थोड़ा सा स्थान मांग रहा था, लेकिन आरोपी ने बिना किसी बड़ी बहस के उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैल गई। जीआरपी खैरथल ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है।