पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, गोली लगने से दोस्त की मौत, लॉ कॉलेज के सेकंड ईयर स्टूडेंट पर हत्या का मामला दर्ज
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सेरावतवाड़ा देबारी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों के बीच पिस्टल से किया गया मज़ाक भारी पड़ गया और अचानक चली गोली से एक युवक की जान चली गई।
थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चारण के अनुसार, मृतक की पहचान देबारी निवासी प्रतापसिंह (27) पुत्र उदयसिंह देवड़ा के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब प्रतापसिंह अपने खेत पर मौजूद था और उसके साथ उसके दोस्त—कमलोद निवासी जिगर जोशी और एक अन्य साथी भी थे। इसी दौरान जिगर ने पिस्टल निकालकर मजाक में प्रतापसिंह की तरफ तान दी। तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली प्रतापसिंह की कमर में जा लगी।
घायल प्रतापसिंह को दोस्तों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।—पिस्टल कहां से आई?
पुलिस कर रही पूछताछ:-
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जिगर जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। यह जांच की जा रही है कि पिस्टल उसके पास कहां से आई और वह उसे लेकर खेत पर क्यों आया था। जिगर लॉ कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है और कोर्ट में प्रैक्टिस भी करता है। मृतक प्रतापसिंह खेती के साथ-साथ बिस्किट फैक्टरी में काम करता था।
थाने में जुटी भीड़, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका:-
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर रात में थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों ने मामले में साजिश की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ भी थाने पहुंचे। पुलिस ने निष्पक्ष और गहराई से जांच का भरोसा दिया है।
परिजनों ने बताया कि घटना से ठीक पहले और बाद में जिगर किसी से फोन पर बातचीत कर रहा था, इसलिए पूरे मामले को सामान्य हादसा मानना उचित नहीं है।—
कैसे हुई घटना?
प्रतापसिंह, जिगर और राजेंद्रसिंह तीनों दोस्त थे। खेत की मोटर खराब हुई तो प्रतापसिंह ने दोनों दोस्तों को बुलाया। इसी दौरान जिगर ने अपने पास रखी पिस्टल निकाली और मजाक में प्रतापसिंह पर तान दी। उसने मजाक में गोली चलाने की बात कही, लेकिन अचानक ट्रिगर दब गया और गोली प्रतापसिंह को लग गई।

