Accident: भीषण टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, शादी में जा रहे दो लोगों की मौके पर मौत

R.खबर ब्यूरो। कोटा, राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। दुर्घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, एक गांव के 6 लोग कार से कोटा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कमलपुरा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी 4 घायल गंभीर हालत में होने के कारण झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए। पुलिस के अनुसार दो घायलों की पहचान रामेश्वर और रेखा के रूप में हुई है, जबकि अन्य घायलों व मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है।

एसएचओ उत्तम सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे में शामिल ट्रक और चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने दुख जताते हुए कहा कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएँ आम हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त निगरानी और यातायात नियंत्रण की मांग की है। क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।