महिला मित्रों से मिलने की आदत ले डूबी! मोस्ट वांटेड 2 तस्कर गिरफ्तार

दो कुख्यात इनामी तस्करों को उनकी महिला मित्रों से मिलने की आदत ने पकड़वा दिया। यह सफलता मादक पदार्थ विरोधी कार्यबल को मिली है। एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि तस्कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने नियमित अपने ठिकानों पर आते हैं। आईजी विकास कुमार के निर्देशन में टीम ने सूरत, सांचौर और जोधपुर में तीन तस्करों को पकड़ा। इनमें से दो मुख्य इनामी तस्कर बाड़मेर जिले के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 50 हजार रुपए का इनामी रामस्वरूप पुत्र देरामाराम विश्नोई निवासी विश्नोइयों का तला, खारा रामसर और 25 हजार रुपए का इनामी महेश गिरी पुत्र मांगीलाल गोस्वामी निवासी खड़ीन है। रामस्वरूप एमडी ड्रग की तस्करी करता था। वहीं महेशगिरी शराब व अफीम तस्करी का अवैध कारोबार करता था। दोनों कम पढ़े-लिखे लेकिन एमडी और शराब की तस्करी के मास्टरमाइंड 25 हजार का इनामी महेशगिरी गोस्वामी शराब व अफीम की तस्करी का मास्टरमाइंड है। खुद को डॉन बताकर लोगों को धमकाता भी था। पांचवीं तक पढ़ा महेशगिरी पहले हरियाणा से ट्रक में अवैध शराब भरकर बिहार सप्लाई करता था। राजगढ़ चूरू में पकड़े जाने के बाद उसने चिराग भाई के अवैध शराब कारोबार में हाथ आजमाया। वर्तमान में महेश गिरी एक कंटेनर में सोलर प्लेट भरकर जोधपुर जा रहा था। जोधपुर पहुंचने से पहले ही उसने अपनी एक महिला मित्र को मिलने के लिए बुलाया। पकड़े जाने का कारण यही था कि उसने अपनी महिला मित्र को कंटेनर का नंबर और हुलिया बता दिया था। पुलिस ने महेश गिरी को कंटेनर सहित पकड़ा। एमडी ड्रग की तस्करी करने वाला रामस्वरूप आठवीं तक गांव में पढ़ा। बाद में सूरत में डीजे साउंड का काम शुरू किया, लेकिन कोविड में धंधा बंद होने पर सिणधरी से बाड़मेर के बीच एमडी ड्रग की सप्लाई शुरू की।