Accident News: जान बचाने निकली एंबुलेंस खुद बनी हादसे का शिकार, खाई में गिरने से मरीज की रास्ते में मौत
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड के तलावदा गांव के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और दीवार से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार एक महिला मरीज की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा:-
पुलिस के अनुसार, बोहेड़ा निवासी 70 वर्षीय नंदू बाई पत्नी बंशीलाल लखारा बीमार थीं और परिजन उन्हें निजी एंबुलेंस से उपचार हेतु उदयपुर ले जा रहे थे। तलावदा गांव के पास एंबुलेंस अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खाई में उतरते हुए एक दीवार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदू बाई, उनके पति बंशीलाल और पुत्री मंजू गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में महिला ने दम तोड़ा:-
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बड़ीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नंदू बाई को मृत घोषित कर दिया। बंशीलाल और मंजू का उपचार जारी है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर एएसआई हरि नारायण अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

