Crime News: नकली नोट सप्लाई करने का आरोपी भुजिया तलते मिला, फरीदाबाद पहुंची राजस्थान पुलिस तो मच गया हड़कंप
R.खबर ब्यूरो। सीकर शहर में नकली नोट से खरीददारी करने आए एक युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके नेटवर्क को खंगालते हुए उसके साथी को भी पकड़ लिया है। रविवार को कोतवाली पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दीं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
पहली गिरफ्तारी से खुला पूरा मामला:-
रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास नकली नोट खर्च करने आए लालचंद को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने दो टीमें बनाई—एक जयपुर और दूसरी फरीदाबाद रवाना की।
फरीदाबाद में भुजिया तलते मिला आरोपी:-
कोतवाली पुलिस की टीम ने फरीदाबाद में दूसरे आरोपी परमेश्वरलाल जाट (पुत्र दूलाराम, निवासी भाणूदा, राजलदेसर, चूरू) को गिरफ्तार किया। पुलिस जब फैक्ट्री पहुंची, तब वह एक बड़ी नमकीन फैक्ट्री में हलवाई के रूप में काम कर रहा था और भुजिया तल रहा था। अचानक पुलिस के पहुंचने पर फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी घबराकर इधर-उधर होने लगे।
घर से बरामद नकली नोट:-
पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए उसके गांव भी लेकर गई। घर की तलाशी में 10 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि फरीदाबाद में वह किसके माध्यम से नकली नोट लाता था और किन-किन जगहों पर सप्लाई करता था।
एक आरोपी अभी भी फरार:-
पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन गिरोह का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

