Rajasthan: कोरियर के जरिये भेज रहे थे गांजा, तस्करों की चाल बेनकाब; पुलिस ने पूरा खेल किया फेल
R.खबर ब्यूरो। अजमेर में ड्रग तस्करों की नई चाल का खुलासा हुआ है, जहां अब कोरियर सर्विस को नशे की खेप भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन क्लॉक टावर थाना पुलिस की सतर्कता ने इस नए नेटवर्क की कोशिशों पर समय रहते पानी फेर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि केसरगंज स्थित एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी के जरिए गांजे की बड़ी मात्रा भेजी जानी है।
इको वैन पकड़ी, तीन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में:-
जांच में सामने आया कि अजमेर टैक्सी नंबर की एक इको वैन के माध्यम से इस बड़े कार्टन को आगे भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन को मौके पर रोक लिया और जब्त कर लिया। इसी दौरान पार्सल लेने पहुंचे महेंद्र कच्छावा, सुरेंद्र सिंह, सलीम चीता और सलीम लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को शक है कि ये सभी एक सक्रिय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं। पार्सल किसने बुक कराया और इसकी प्रक्रिया कैसे चली—इस संबंध में कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पूरे नेटवर्क की तलाश में पुलिस:-
क्लॉक टावर थाना पुलिस अब इस तस्करी गैंग के पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की बढ़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई के चलते अब तस्कर नए-नए तरीके अपनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनका नेटवर्क पकड़ में न आए।
शहर में सख्त निगरानी जारी:-
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। किसी भी रूप में तस्करी या सहयोग पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह ऑपरेशन न केवल तस्करों की नई रणनीति को उजागर करता है, बल्कि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित एक्शन का भी उदाहरण पेश करता है।

