Crime News: पत्नी को जूस पिलाने के बहाने बुलाया, सुनसान रास्ते पर ले जाकर किया हमला; चाकू से काट दिया कान, आरोपी खुद थाने पहुंचा
R.खबर ब्यूरो। कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पति ने अपनी पत्नी को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया और सुनसान सड़क पर ले जाकर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से पत्नी का एक कान काट दिया। घटना के बाद वह खुद थाने पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दो माह से मायके में रह रही थी महिला
घायल गिरिजेश ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से मायके देवली माझी गांव में रह रही थी। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और कुछ समय पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसी बीच पति खुशराज ने फोन कर उसे कोटा लाने और डॉक्टर को दिखाने की बात कही। महिला के पिता उसे कोटा छोड़कर लौट गए। देर रात करीब 10 बजे खुशराज ड्यूटी से घर आया और जूस पिलाने के बहाने उसे बाहर बुलाया। इसके बाद वह उसे सुनसान रास्ते पर ले गया और अचानक हमला करना शुरू कर दिया।
कांटों में फेंककर किया चाकू से वार:-
गिरिजेश के मुताबिक, खुशराज ने पहले उसे धक्का देकर कांटों वाली झाड़ियों में गिराया और फिर चाकू से हमला करते हुए उसका कान काट दिया। दर्द से तड़पती महिला किसी तरह झाड़ियों से निकलकर सड़क तक पहुंची, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्लॉट खरीदने का दबाव बताकर दी सफाई, पत्नी ने आरोपों को नकारा:-
हमले के बाद खुशराज स्वयं थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि पत्नी उस पर प्लॉट खरीदने का दबाव बना रही थी, जिससे विवाद हुआ। हालांकि महिला ने पति के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। उसका कहना है कि यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था और पति ने जूस पिलाने के बहाने उसे बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी:-
सीआई रमेश कविया के अनुसार, गंभीर रूप से घायल महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

