Weather Update: राजस्थान में 21, 22 नवंबर को बारिश का अलर्ट, माउंटआबू में पारा 0 डिग्री; मैदानों में इस सिस्टम से सहमी सर्दी
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में आगामी 21 और 22 नवंबर को उत्तर-पूर्वी जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश और बौछारें गिरने की संभावना जताई गई है। हालांकि, दो–तीन शहरों को छोड़कर पूरे प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत बनी रहने की उम्मीद है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में बन रहे एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने उत्तरी ठंडी हवाओं के प्रवेश को रोक दिया है, जिसके कारण अगले कुछ दिन तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना कम है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह के मध्य तक ठंडी हवाएं फिर सक्रिय होंगी और प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ सकता है।
21–22 नवंबर को हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान के पास 20 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 21 और 22 नवंबर को बादल छाने और हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क और स्थिर बना रहने का पूर्वानुमान है।
एंटी-साइक्लोन ने रोकी ठंडी हवाएं:-
नागौर, सीकर, जालोर और सिरोही जिले इन दिनों कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 5 से 10°C के बीच दर्ज किया जा रहा है। बीती रात सीकर 5.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि नागौर 5.9°C, जालोर 7.0°C, सिरोही 7.4°C, फतेहपुर 6.9°C, दौसा 6.7°C और अंता (बारां) में 7.8°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी भारत में सक्रिय एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आने वाले दिनों में अधिकांश हिस्सों में सर्दी के तेवर सामान्य से कमजोर रहेंगे।
माउंट आबू में चौथे दिन भी जमाव बिंदु पर तापमान:-
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार को भी रात का तापमान 0.0°C पर दर्ज हुआ। हालांकि दिन का मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन सुबह-शाम ठंड की तीव्रता लगातार बनी हुई है। सिरोही जिले में भी सर्दी का प्रभाव साफ महसूस किया जा रहा है।

