राजस्थान विश्वविद्यालय में बवाल: परीक्षा परिणामों में कथित गड़बड़ियों के विरोध में प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों पर बरसाईं लाठियां
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब परीक्षा परिणामों और मूल्यांकन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नोटों की माला पहनकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध जताया। उनका आरोप है कि ‘नॉट प्रमोटेड’ और री-इवैल्युएशन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है, लेकिन शिकायत करने पर प्रशासन समाधान की बजाय बल प्रयोग का रास्ता चुन रहा है।
प्रदर्शन के दौरान छात्र एडमिन ब्लॉक और कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आए। कुछ छात्र भवन की छत पर चढ़ गए, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया। छात्र नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय की गलतियों पर सवाल उठाना अब अपराध माना जाने लगा है। उनका कहना है कि हर बार अनियमितताओं का विरोध करने पर पुलिस, प्रशासन की ढाल बनकर छात्रों को दबाने में जुट जाती है।
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप:-
छात्रों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के नाम पर अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। इन शिकायतों की जांच करने के बजाय शांतिपूर्ण विरोध करने वाले छात्रों के साथ बदसलूकी की गई और उन पर लाठियां चलाई गईं। छात्रों ने सवाल उठाया कि यदि लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाना ही गलत ठहराया जाएगा, तो छात्र अधिकारों की उपयोगिता क्या रह जाएगी?
कैंपस में तनाव बरकरार:-
लाठीचार्ज के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस पूरी घटना में छात्र नेता कमल चौधरी सहित छह से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इसके विरोध में छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो आंदोलन और भी तीव्र किया जाएगा।

