तकनीकी कार्य के कारण ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, सफर करने से पहले देखें सूची
बीकानेर। रेलवे की ओर से चूरू-सादुलपुर रेलखण्ड पर दूधवाखारा-अस्ल एवं दुधवाखारा-हडयाल स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-बीकानेर 26 नवंबर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी व सादुलपुर तक ही संचालित होगी। बीकानेर-रेवाड़ी 26 नवंबर को बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बीकानेर -हिसार 26 नवंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी व चूरू तक ही संचालित होगी। हिसार-बीकानेर 27 नवंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी।