Weather Update: राजस्थान में मौसम ने बदले तेवर, सर्दी हल्की पड़ी; लेकिन अगले दिनों में बारिश से फिर बढ़ सकती है ठिठुरन
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में नवंबर माह के मौसम में आए अचानक बदलाव से सर्दी के तेवर फिलहाल नरम पड़ गए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान क्षेत्र में एक नया, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में सक्रिय हो सकता है। इसके असर से प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान छिटपुट बरसात होने और इसके बाद सर्दी के दोबारा तीखे होने के आसार हैं।
पश्चिमी राजस्थान में एंटी-साइक्लोन का असर, बढ़ा तापमान
इधर, पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इससे इन इलाकों में सर्दी का असर उतना प्रबल नहीं दिख रहा।
माउंटआबू में पारा शून्य से ऊपर, फिर भी कड़ाके की सर्दी बरकरार:-
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में तीन दिन बाद रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और पारा शून्य से ऊपर उठकर 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। इसके बावजूद क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा। वहीं मैदानी इलाकों में सीकर (7.5°C) और नागौर (6.2°C) सबसे ठंडे जिले रहे।
उत्तर से पहले दक्षिणी हवा बढ़ाएगी ठिठुरन:-
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क है, जबकि मध्य प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर सक्रिय है। राजस्थान में इन दिनों हवा का रुख पश्चिमी बना हुआ है, जिससे ठंड पूरी तरह से नहीं बढ़ पा रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि विंड पैटर्न में बदलाव होने पर और दक्षिण-पूर्व दिशा से हवा चलने पर ठिठुरन अचानक बढ़ सकती है। इसके बाद जब उत्तर से बर्फीली हवाएँ प्रवेश करेंगी, तब सर्दी का प्रभाव और ज्यादा महसूस होने की संभावना है।
पश्चिमी जिलों में अब भी शुष्क मौसम:-
पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है।
- बाड़मेर: 13.8°C
- जैसलमेर: 13.8°C
- फलोदी: 15.2°C
- बीकानेर: 12.8°C
- श्रीगंगानगर: 11.7°C
- प्रतापगढ़: 12.9°C
- झुंझुनूं: 10.2°C

