पत्नी ने आत्महत्या की तो बेटे को मार डाला, खुद भी फंदे से लटका पति
उदयपुर में पत्नी के सुसाइड के बाद पति ने 7 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। घर में सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में पति ने लिखा- मेरे घरवालों की कोई गलती नहीं है। मैं खुद मर रहा हूं। हेमू (बेटा) की मम्मी मेरे से पहले फंदा लगाकर मर गई थी। कोई भी मेरे मां-बाप को परेशान न करे। ये (पत्नी) मरी, इसलिए हम दोनों भी मरे हैं। मामला ऋषभदेव थाना क्षेत्र का बुधवार शाम 7 बजे का है। डीएसपी राजीव राहर ने बताया- पत्नी के सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी राजीव राहर ने बताया- मसारो की ओवरी गांव में बुधवार शाम 7 बजे घर में शारदा (27) का शव फर्श पर पड़ा मिला। वहीं उसके पति जगदीश (30) पुत्र अमरा मीणा और बेटे हिमांशु उर्फ हेमू (7) फंदे से लटके मिले। शवों को ऋषभदेव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। जगदीश पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसकी पत्नी कुछ समय से निजी क्लिनिक पर काम कर रही थी। जगदीश के माता-पिता कानूवाडा करियावर गांव गए हुए थे। दोनों बुधवार शाम को घर लौटे तो गेट अंदर से बंद था। जगदीश की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। लोगों को बुलाकर गेट तुड़वाया। अंदर जाने पर जगदीश की मां को बहू और पोते का शव दिखा। दूसरे कमरे में बेटे का शव मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जगदीश काम से घर लौटा तो पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। उसने शव फंदे से उतारकर फर्श पर रखा। इसके बाद अपने बेटे को दूसरे कमरे में ले जाकर फंदे से लटका दिया। बेटे की मौत के बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। जगदीश और शारदा की शादी फरवरी 2017 में हुई थी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रजोल गांव में रहने वाले शारदा के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट दी है। शारदा के भाई प्रकाश पुत्र संग्राम मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि ये हत्या है या फिर सुसाइड, पुलिस इस मामले की जांच करे। जगदीश के छोटे भाई सुनील कुमार ने भी थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें जांच की मांग की है।

