Winter Vacation: राजस्थान में स्टूडेंट्स और टीचरों की बल्ले-बल्ले, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में ठंड ने नवंबर की शुरुआत से ही दस्तक दे दी है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने इस बार शीतकालीन अवकाश की तारीखें तय कर आधिकारिक घोषणा जारी कर दी है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद:-
राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। विभाग का कहना है कि यदि तापमान और गिरता है या ठंड का असर बढ़ता है, तो छुट्टियों की अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
शिविरा पंचांग पहले ही जारी:-
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही शिक्षा विभाग ने पूरे शैक्षणिक वर्ष का शिविरा पंचांग जारी कर दिया था, जिसमें अवकाश, परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रिया और वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण शामिल है। इस बार खास बात यह है कि पिछले सत्र की तरह किसी भी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखें पहले से ही स्पष्ट कर दी गई हैं।
पिछले वर्ष तब असमंजस पैदा हो गया था जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि अवकाश सर्दी की तीव्रता के आधार पर तय होंगे। अंतिम निर्णय आने तक स्कूलों को इंतजार करना पड़ा था, जबकि अंत में छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ही रहीं।
शिक्षक सम्मेलन की तारीख में बदलाव:-
इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह सम्मेलन 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होगा, जबकि पहले इसकी तिथि 21–22 नवंबर निर्धारित थी। अधिकारियों के अनुसार, शिविरा पंचांग सत्र 2025-26 में दर्ज अन्य सभी गतिविधियां पूर्ववत चलती रहेंगी।

