अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर तेज-रफ्तार कार ने एक परिवार के 3 लोगों को उड़ाया
नागौर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और 10 साल के बेटे की मौत हो गई। तीनों बाजार में खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे-58 पर बिचपुड़ी गांव के पास हुआ। रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश टाक ने बताया- रेण की दूगौर की ढाणी निवासी श्रवणराम (50) पुत्र जीवनाराम कई सालों से परिवार के साथ मुंबई रहता था। कुछ दिनों पहले वह परिवार के साथ गांव आया हुआ था। श्रवणराम अब मुंबई लौटने वाला था। ऐसे में कुछ सामान खरीदने के लिए पत्नी शारदा (45) और बेटे विजय (10) के साथ बाइक पर निकला था। बाजार से सामान खरीदकर शाम 4 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान बिचपुड़ी गांव के पास स्थित गोशाला के नजदीक किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को रेण अस्पताल पहुंचाया, जहां शारदा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि श्रवणराम और विजय को मेड़ता रेफर कर दिया। मेड़ता उप जिला हॉस्पिटल में पिता-पुत्र को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

