बीकानेर संभाग: नाम बदलकर पुलिस से बच रहा था इनामी बदमाश, गैंगस्टर्स को लॉजिस्टिक उपलब्ध कराता था

श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस ने बीज कारोबारी पर फिरौती के लिए रेकी कर फायरिंग करने की प्लानिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश है। आरोपी गैंगस्टर्स को लॉजिस्टिक उपलब्ध कराता था। साथ ही शहर से गैंगस्टर्स को भगाने में मदद भी करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान रिछपाल उर्फ शीशपाल (30) निवासी महियांवाली (श्रीगंगानगर) के रूप में हुई है। थानाधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया- पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि रिछपाल नाम का आरोपी उन्हें शहर में लॉजिस्टिक उपलब्ध कराता था। हथियार कहां से खरीदने है, किसे देने है और कौनसी गाड़ियों में लेकर जाने है। ये सारे काम की जिम्मेदारी इस आरोपी की थी।

पकड़ा गया आरोपी अपना नाम बदलकर पुलिस से बच रहा था। इसके साथियों ने भी आरोपी का नाम रिछपाल बताया था। जबकि इसका सही नाम शीशपाल है। नाम बदलने की वजह से पुलिस भी कन्फ्यूज थी। पुलिस टीम ने आरोपी को महियांवाली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।