लुधियाना एनकाउंटर में बड़ा आतंकी मॉड्यूल बेनकाब: पाक हैंडलर के संपर्क में था राजस्थान का बदमाश; पंजाब में ग्रेनेड अटैक की थी तैयारी

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, पंजाब के लुधियाना में दिल्ली–अमृतसर हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल के पास हुए एनकाउंटर ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पंजाब पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपी पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी के निर्देश पर काम कर रहे थे। इन्हें राज्य में ग्रेनेड हमले कर दहशत और अस्थिरता फैलाने का टास्क मिला हुआ था।

पुलिस के अनुसार यह मॉड्यूल सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। साथ ही एक आरोपी का सलमान खान के घर फायरिंग मामले के आरोपियों से भी लिंक सामने आया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी सरकारी भवनों और संवेदनशील स्थलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंकने की साजिश रच रहे थे।

मुठभेड़ में घायल आतंकियों की पहचान श्रीगंगानगर निवासी रामलाल और अबोहर निवासी दीपू के रूप में हुई है। दोनों को गोली लगने के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। एक को पांच जबकि दूसरे को दो गोलियां लगीं।

पंजाब पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े तीन अन्य सदस्यों—हरियाणा फतेहाबाद के अजय, बिहार भोजपुर के अर्थ, और पंजाब फिरोजपुर के शमशेर—को भी गिरफ्तार किया है। सभी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि पाक कनेक्शन से लेकर गैंगस्टर गठजोड़ तक पूरे गिरोह का पूरी तरह खात्मा किया जा सके।

श्रीगंगानगर पुलिस जाएगी लुधियाना:-

उधर, श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में पकड़े गए दो आरोपियों में से एक रामलाल इसी जिले के लालगढ़ जाटान क्षेत्र के ताखरांवाली गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ जवाहरनगर थाने में मारपीट का केस दर्ज है। आरोपी के स्थानीय कनेक्शनों की जांच के लिए सीओ सिटी व आईपीएस प्रशिक्षु विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम लुधियाना भेजी जाएगी।