Crime News: फर्जीवाड़ा कर नगरपरिषद की जमीन बेची, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। सरदारशहर, नगरपरिषद की कीमती जमीन को खुर्द-बुर्द कर अवैध रूप से बेचने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई सरदारशहर मेगा हाईवे पर वन विभाग के सामने स्थित नगरपरिषद (Sardarsahar Municipal Council) की भूमि के फर्जी विक्रय मामले में की गई। गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड 43 निवासी फुसे खां और वार्ड 25 निवासी बनजी खां कायमखानी शामिल हैं।
फर्जी विक्रय का खुलासा ऐसे हुआ:-
वार्ड 29 निवासी अब्दुल जब्बार खां कायमखानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फुसे खां और बनजी खां ने नगरपरिषद की खातेदारी भूमि को अपने अधिकार के बिना ही फर्जी तरीके से बहुत कम कीमत पर बेच दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
अनुसंधान के दौरान सीकर से आई सेटलमेंट टीम, नगरपरिषद, और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जमीन की पैमाइश व निशानदेही की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों द्वारा बेची गई जमीन नगरपरिषद के खसरा नंबर 54 की थी, जिस पर उनका कोई अधिकार नहीं था।
दो आरोपी गिरफ्तार, खरीदार भी जांच के दायरे में:-
पुलिस ने आरोप सही पाए जाने पर फुसे खां और बनजी खां को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया है कि जमीन खरीदने वाले कई लोगों ने इसे बेहद कम कीमत पर खरीदकर लेन-देन में सहयोग किया, इसलिए उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
कुल 28 लोगों पर केस दर्ज:-
इस पूरे प्रकरण में कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की भूमिका की जांच जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

