Rajasthan: कांग्रेस नेता के पास फिर आया विदेशी नंबर से कॉल, डेढ़ महीने में दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी
R.खबर ब्यूरो। सीकर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव व खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया को गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने फोन पर फिरौती के लिए धमकी दी है। गैंगस्टर के गुर्गों ने डेढ़ महीने में दूसरी बार विदेशी नंबरों से वॉट्एसप कॉल कर व मैसेज कर पूनिया को धमकी दी है। पहले भी धमकी के बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवा दी थी। पूनिया ने इस बार भी खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज कराया है। पूनिया स्थानीय स्तर पर जमीन और होटल कारोबार से जुड़े हैं।
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के मुताबिक, पूनिया ने शिकायत दी कि 19 नवंबर की शाम 6:41 बजे उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर रोहित गोदारा ने फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कॉल विवरण और नंबरों की जांच कर रही है।
पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी:-
26 सितंबर को लॉरेंस गैंग के ही सदस्य हरि बॉक्सर ने भी व्हाट्सएप कॉल कर पूनिया से फिरौती की माँग की थी। कॉल रिसीव न करने पर आरोपी ने वॉइस मैसेज भेजकर चेतावनी दी थी कि “डिमांड पूरी नहीं की तो गोली मार दूंगा।”
विदेश में बैठे गैंगस्टर मांगते है फिरौती:-
पिछले तीन महीनों में सीकर जिले के एक दर्जन से अधिक व्यापारियों, होटल व प्रॉपर्टी व्यवसायियों और कुछ नेताओं को विदेशी नंबरों से इसी तरह फिरौती और हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस साइबर ट्रैकिंग व अंतरराज्यीय नेटवर्क के माध्यम से इन मामलों की जांच कर रही है।

