RSCERT: सरकारी शिक्षक अब पढ़ेंगे करियर काउंसलिंग, फिर देंगे सरकारी स्कूलों के छात्रों को गाइडेंस

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) ने शिक्षकों के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया है। उदयपुर स्थित RSCERT इस व्यापक कैरियर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा, ताकि वे छात्रों की रुचि, क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को बेहतर ढंग से समझ पाने में उनकी मदद कर सकें।

कक्षा-आधारित मॉड्यूल तैयार:-

जानकारी के अनुसार यह मॉड्यूल कक्षा अनुसार विभाजित है—

  • कक्षा 1 से 5 (उम्र 6-11 वर्ष): करियर जागरूकता
  • कक्षा 6 से 10 (उम्र 12-15 वर्ष): करियर शिक्षा
  • कक्षा 11-12 (उम्र 16-18 वर्ष): करियर विकास

इन चरणों के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को उनकी मूल रुचियां पहचानने, अध्ययन के बाद करियर विकल्प चुनने और भविष्य की योजना बनाने में सहयोग करेंगे।

शिक्षकों को प्रशिक्षित कर बनाए जाएंगे करियर काउंसलर:-

अधिकारियों ने बताया कि इस मॉड्यूल का उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए प्रभावी कैरियर परामर्शदाता के रूप में विकसित करना है। RSCERT के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीनियर कक्षाओं और स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद छात्रों को करियर तय करने के लिए सही मार्गदर्शन की ज़रूरत पड़ती है, जिसे अब शिक्षक बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे।

विद्यार्थियों के समग्र विकास में मिलेगा लाभ:-

मॉड्यूल शिक्षकों और छात्रों के लिए केंद्रीकृत डिजिटल संसाधन का काम करेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) और शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुरूप तैयार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और भविष्य के अवसरों में वृद्धि होगी।

माता-पिता के प्रभाव को समझने में भी मदद:-

मॉड्यूल करियर चयन में माता-पिता के प्रभाव और उनकी भूमिका की पहचान करने में भी सहायक होगा। इसके जरिए शिक्षक छात्रों की वास्तविक रुचियों और परिवार की अपेक्षाओं के बीच संतुलन बनाने में मार्गदर्शन दे सकेंगे।