राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा फेरबदल: 12 MLA, 5 पूर्व विधायक बने जिलाध्यक्ष; 8 नेताओं को फिर मौका

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए 50 में से 45 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। इनमें 12 मौजूदा विधायक और 5 पूर्व विधायक शामिल हैं। कई जिलों में पुराने नेताओं को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला सीकर भी शामिल है।

नई नियुक्तियों के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। संगठनात्मक ढांचे के अनुसार कांग्रेस के कुल 50 जिला इकाइयाँ हैं, लेकिन जयपुर शहर सहित 5 जिलों के नामों पर अंतिम सहमति नहीं बन पाने के कारण घोषणा अभी लंबित है। वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने में इस बार भी खासा प्रभाव दिखाया है।

12 विधायकों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी:-

कांग्रेस ने जिन विधायकों को जिला संगठन की कमान सौंपी है, उनमें शामिल हैं— विद्याधर सिंह चौधरी (जयपुर ग्रामीण वेस्ट), जाकिर हुसैन गैसावत (डीडवाना-कुचामन), गीता बरवड़ (जोधपुर ग्रामीण), इंद्रा मीणा (सवाईमाधोपुर), घनश्याम मेहर (करौली), अर्जुन सिंह बामणिया (बांसवाड़ा), रूपिंदर सिंह कुन्नर (श्रीगंगानगर), संजय जाटव (धौलपुर), मनोज मेघवाल (चूरू), विकास चौधरी (अजमेर ग्रामीण), गणेश घोघरा (डूंगरपुर) और रीटा चौधरी (झुंझुनूं)।

5 पूर्व विधायकों को भी मिली कमान:-

पांच जिलों में पार्टी ने पूर्व विधायकों पर भरोसा जताया है— रामलाल जाट (भीलवाड़ा ग्रामीण), गोपाल मीणा (जयपुर ग्रामीण पूर्व), इंद्राज गुर्जर (कोटपूतली-बहरोड़), रघुवीर मीणा (उदयपुर ग्रामीण), राजकुमार जयपाल (अजमेर शहर)।

8 जिलों में पुराने अध्यक्षों को दोबारा मौका

कांग्रेस ने 8 जिलों में मौजूदा जिलाध्यक्षों को ही पुनः नियुक्त किया है— सुनीता गठाला (सीकर), गोपाल मीणा (जयपुर ग्रामीण), रामजीलाल ओड (दौसा), दिनेश सिंह सूपा (भरतपुर), भानुप्रताप सिंह (कोटा ग्रामीण), बिशनाराम सियाग (बीकानेर ग्रामीण) और फतेह सिंह राठौड़ (उदयपुर शहर)। नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को अब नया दायित्व कुचामन-डीडवाना जिले में दिया गया है।

ये है गणित

श्रेणीसंख्या
विधायक12
नए चेहरे37
पुनः बने08
सामान्य वर्ग08
अल्पसंख्यक04
SC09
ST08
OBC16
महिला07

रायशुमारी के आधार पर तैयार हुआ था पैनल:-

जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों से पहले पार्टी ने सभी जिलों में पर्यवेक्षकों से रायशुमारी करवाई थी। हर जिले से 6 नामों का पैनल तैयार कर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजा गया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर राहुल गांधी को अंतिम पैनल भेजा गया, जिस पर मुहर लगी है।

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट:-

क्रमांकजिलाअध्यक्ष
1अजमेर ग्रामीणविकास चौधरी
2अजमेर शहरराजकुमार जयपाल
3अलवरप्रकाश गंगावत
4बालोतराप्रियंका मेघवाल
5बांसवाड़ाअर्जुन सिंह बामनिया
6बाड़मेरलक्ष्मण सिंह गोदारा
7ब्यावरकिशोर चौधरी
8भरतपुरदिनेश सिंह सुपा
9भीलवाड़ा ग्रामीणरामलाल जाट
10भीलवाड़ा शहरशिवराम खटीक
11बीकानेर ग्रामीणबिश्नाराम सियाग
12बीकानेर शहरमदन गोपाल मेघवाल
13बूंदीमहावीर मीणा
14चित्तौड़गढ़प्रमोद सिंह सिसोदिया
15चूरूमनोज मेघवाल
16दौसारामजीलाल ओड
17डीडवाना-कुचामनजाकिर हुसैन गेसावत
18डीगराजीव सिंह
19धौलपुरसंजय कुमार जाटव
20डूंगरपुरगणेश घोघरा
21हनुमानगढ़मनीष मकस्सर
22जयपुर ग्रामीण (पूर्व)गोपाल मीणा
23जयपुर ग्रामीण (पश्चिम)विद्याधर चौधरी
24जैसलमेरअमरदीन फकीर
25जालोररमीला मेघवाल
26झुंझुनूंरीटा चौधरी
27जोधपुर ग्रामीणगीता बरवाड़ा
28जोधपुर शहरओमकार वर्मा
29करौलीघनश्याम महार
30खैरथल-तिजाराबलराम यादव
31कोटा ग्रामीणभानु प्रताप सिंह
32कोटा शहरराखी गौतम
33कोटपूतली-बहरोड़इंद्राज गुर्जर
34नागौरहनुमान राम बांगड़ा
35नीमकाथानागोविंद नारायण घसिया
36पालीशिशुपाल सिंह
37फलोदीमोहम्मद सलीम नागौरी
38सलूंबरपरमानंद मेहता
39सवाईमाधोपुरइंदिरा मीना
40सीकरसुनीता गठाला
41सिरोहीलीलाराम गरासिया
42श्रीगंगानगररुपिंदर सिंह कून्नर
43टोंकसैय्यद सऊद सैदी
44उदयपुर ग्रामीणरघुवीर सिंह मीणा
45उदयपुर शहरफतेह सिंह राठौड़