Rajasthan: पुलिसकर्मी का घर बना चोरी का निशाना, लाखों की नकदी–जेवरात गायब; 20 दिन बाद होनी थी शादी
R.खबर ब्यूरो। किशनगढ़ (मार्बल सिटी), खोड़ा गणेश रोड स्थित जमुना विहार कॉलोनी में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में कार्यरत पुलिसकर्मी हर्ष सेन के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 5 लाख रुपए नकद, लाखों के जेवरात और एक बाइक चोरी कर ली। वारदात के समय हर्ष सेन का परिवार जयपुर में एक शादी समारोह में गया हुआ था। खास बात यह है कि हर्ष सेन की खुद की शादी 11 दिसंबर को है।
अन्य मकानों में भी चोरी की कोशिश:-
मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कॉलोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि चोरों ने हर्ष सेन के घर के अलावा दो अन्य मकानों के ताले भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां से कुछ चोरी करने में सफल नहीं हुए।
पुलिस ने शुरू की तलाश:-
सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी को किसी सक्रिय गिरोह ने अंजाम दिया है, जो संभवतः कुछ दिनों से इलाके में रेकी कर रहा था। पुलिस अब फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर चोरों को ट्रैक करने में जुटी है।

