राजस्थान सरकारी नौकरी: 2300 नए पदों की भर्ती को मिली हरी झंडी, आवेदन कब से?
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, वित्त विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक के 2300 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। स्वीकृत पदों में 2000 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और 300 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने भेजा था बड़ा प्रस्ताव:-
शिक्षा विभाग ने पहले बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 3427 पदों और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 315 पदों सहित कुल 3742 पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। लेकिन समीक्षा के बाद वित्त विभाग ने केवल 2300 पदों को मंजूरी प्रदान की है।
आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना:-
मंजूरी मिलते ही अब शिक्षा विभाग इस भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। विभाग जल्द ही कर्मचारी चयन बोर्ड को औपचारिक रूप से अनुरोध भेज सकता है, ताकि आवेदन प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। इससे योग्य अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर पाएंगे और आगामी चयन चरणों में भाग ले सकेंगे।

