Holiday: राजस्थान के स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर का अवकाश, शीतकालीन छुट्टियों से पहले लगातार 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह आयोजन 21–22 नवंबर को तय था, लेकिन अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण अब इसे 19 और 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। नए शेड्यूल का सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा, क्योंकि उन्हें शीतकालीन अवकाश से पहले अतिरिक्त छुट्टियां मिल जाएंगी।

लगातार तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल

19 और 20 दिसंबर को शिक्षक सम्मेलन के चलते स्कूलों में अवकाश रहेगा। 21 दिसंबर रविवार होने के कारण छात्रों को लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी। इसके तुरंत बाद 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश भी शुरू हो जाएंगे।

कब तक रहेंगे शीतकालीन अवकाश?

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस अवधि में प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

अवकाश का पूरा शेड्यूल:-

19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) – शिक्षक सम्मेलन

20 दिसंबर 2025 (शनिवार) – शिक्षक सम्मेलन

21 दिसंबर 2025 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 – शीतकालीन अवकाश