राजस्थान में BJP नेता गिरफ्तार, खेत में जा रही विवाहिता से चाकू की नोंक पर किया था बलात्कार
R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर, गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में दर्ज हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के चर्चित मामले में पुलिस ने 25 दिन बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में की गई जांच के बाद मंगलवार को पुरखाराम कलबी पुत्र गंगदाराम कलबी, निवासी सिंधासवा हरनियान—जो भाजपा का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रह चुका है—को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने 18 सितंबर को दर्ज कराई थी रिपोर्ट:-
रिपोर्ट के अनुसार वारदात वाले दिन पीड़िता के पति घर पर नहीं थे। पीड़िता खेती कार्य के लिए दूसरे खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी के खेत के पास पहले से घात लगाए बैठे पुरखाराम ने उसे झाड़ियों में रोक लिया।
आरोपी ने चाकू दिखाकर डराया और धमकाते हुए उससे दुष्कर्म किया।
वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल:-
पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी के साथी ने उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। पुरखाराम ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो यह वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी बाद में लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा और मानसिक रूप से परेशान करता रहा। कुछ समय बाद उसने वीडियो वायरल भी कर दिया।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच, मुख्य आरोपी गिरफ्तार:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुड़ामालानी पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लगातार निगरानी और अनुसंधान के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पुरखाराम कलबी को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है, और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

