Rajasthan: बॉर्डर पर गायों के बाड़े में छिपा बैठा था घुसपैठिया, BSF के हाथ लगा, तारबंदी पार कर आया था पाकिस्तानी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है। यह युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में लगभग 200 मीटर अंदर तक घुस आया था। सेड़वा थाना क्षेत्र के दीपला बीओपी ढाणी के पास हुई इस घटना में घुसपैठिया एक ग्रामीण के बाड़े में मौजूद गायों के बीच छिपा मिला, जहां से उसे बीएसएफ जवानों ने पकड़ा।
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान हिंदाल (24) पुत्र बरसा, निवासी नयातला, तहसील छाछरो, जिला मीठी (पाकिस्तान) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। बीएसएफ ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद उसे सेड़वा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) में उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेंगी कि वह किस उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में घुसा और उसने सीमा के किस पिलर से प्रवेश किया। उसके पदचिन्हों और मार्ग की भी जांच की जा रही है ताकि सुरक्षा में किसी भी संभावित कमी को दूर किया जा सके।
गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और गंगानगर जिलों की लगभग 1000 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है। यहाँ BSF लगातार 24 घंटे निगरानी रखती है, बावजूद इसके कई बार पाकिस्तानी जासूस या संदिग्ध व्यक्ति चोरी-छुपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इस वर्ष अब तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पाकिस्तानी नागरिक और संदिग्ध घुसपैठ के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।

