राजस्थान: इस जगह प्यार में दीवाना ‘वीरू’ चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, ‘जय’ ने दोस्ती की कसम देकर उतारा

R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका से शादी की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ने का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मौसम विभाग परिसर में लगे टावर पर चढ़े युवक ने ऊपर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे दी, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

टावर पर चढ़कर दे रहा था आत्महत्या की धमकी:-

युवक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपनी प्रेमिका बंसती (बदला हुआ नाम) से शादी करने की मांग को लेकर सुबह करीब 11:30 बजे टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की चेतावनी देने लगा। राहगीरों ने स्थिति समझते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कलेक्टर और एसपी को बुलाने पर अड़ा रहा युवक:-

सूचना मिलते ही सिटी डिप्टी विनय चौधरी, थाना प्रभारी तुलसीराम और चंदेरिया थानाप्रभारी सुनीता गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टावर पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया। काउंसलिंग के दौरान युवक ने पुलिस अधिकारियों से कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की।

प्रेमिका से शादी करने के लिए टॉवर पर चढ़ा था युवक:-

काउंसलिंग के दौरान युवक ने बताया कि वहवह एक लड़की से शादी करना चाहता है और लड़की भी तैयार है, लेकिन उसका परिवार विवाह के लिए राजी नहीं है। वह लड़की और उसके परिवार वालों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।

पुलिस असफल, पर दोस्ती सफल:-

काफी समझाइश के बाद भी गोविंद नीचे नहीं उतरा तो पुलिस ने उसके परिजनों और दोस्तों को बुलाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे गोविंद के दोस्त ने उसे दोस्ती का वादा याद दिलाया और हर मुमकिन मदद करने का वादा किया, लेकिन तब भी वह टावर से नीचे नहीं उतरा। लेकिन दोस्त के कहने पर वह मान गया। इधर, गोविंद के मान जाते ही पुलिस ने मौके पर राहत टीम को बुलाया। एंबुलेंस, जाल और सीढ़ी की मदद से उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने लेकर गई.