Rajasthan: किसानों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगा एफसीआई
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, सरकार ने प्रदेशभर के किसानों के लिए रबी विपणन सत्र 2026-27 में बड़ा कदम उठाते हुए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। एफसीआई ने यह भी घोषणा की कि किसानों को उनकी उपज का पूरा भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे बैंक खाते में किया जाएगा।
सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि रबी विपणन सत्र में किसानों को MSP पर गेहूं बेचने का पूरा लाभ मिले। इसके लिए खरीद व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण सुधार लागू किए गए हैं।
MSP से कम दाम पर खरीद पर रोक:-
सरकार ने मंडियों में निर्देश दिए हैं कि निजी व्यापारी MSP से कम कीमत पर गेहूं नहीं खरीद सकेंगे। इसके साथ ही अवैध जमाखोरी पर कड़ी निगरानी, गेहूं स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग और किसानों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन को और मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
किसानों से अपील:-
एफसीआई मंडल प्रबंधक रामफूल मीना ने किसानों से आग्रह किया कि वे निर्धारित समय में पंजीकरण कर केवल सरकारी क्रय केंद्रों पर ही उपज बेचें, ताकि उन्हें MSP का पूरा लाभ मिल सके।
पंजीकरण प्रक्रिया और सुविधाएं:-
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी क्रय केंद्रों पर छाया, पेयजल, सफाई, नमी मापक यंत्र, ड्रायर और पावर क्लीनर जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य हों। भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे में किया जाएगा और विभाग इसकी सतत निगरानी करेगा।
खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली लागू की जाएगी। इसके साथ ही एग्री-स्टैक आधारित फॉर्म और आईडी के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से शुरू की जाएगी।

