Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस हादसे में 2 की मौत, 12 से अधिक यात्री घायल

R.खबर ब्यूरो। कोटा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली से इंदौर जा रही एक स्लीपर बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना कैथून थाना क्षेत्र के अरण्‍ढखेड़ा के पास 8 लेन पारलिया पर हुई, जहां बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल 12 यात्रियों को कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रैफर किया गया है।

हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे:-

टक्कर इतनी अचानक हुई कि गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में जुट गए।

सीट पर फंसा ड्राइवर का शव:-

हादसे में बस के दोनों ड्राइवरों की मौत हुई। एक ड्राइवर का शव स्टीयरिंग सीट में बुरी तरह फंसा हुआ मिला, जिसे पुलिस व बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि बस संभवतः ओवरटेक करने के दौरान आगे चल रहे ट्रक से टकराई। यह भी संभावना है कि चालक को नींद आने के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You missed