Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का येलो अलर्ट जारी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, मौसम विभाग ने आज शुक्रवार सुबह 9:30 बजे नया अपडेट जारी करते हुए राजस्थान के 5 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। विभाग के अनुसार नागौर, सीकर, जयपुर, दौसा और अलवर जिलों सहित आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 20–30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की आम जनता को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने निर्देश दिए कि मेघगर्जन के दौरान तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक इंतजार करने की सलाह दी गई है।

जयपुर में सुबह हुई बूंदाबांदी

राजधानी जयपुर में सुबह से ही मौसम ठंडा बना हुआ है। तेज हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ गई। इसी बीच शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बौछारें दर्ज की गईं। ताज़ा तीन घंटे के अपडेट में भी जयपुर के लिए येलो अलर्ट बना हुआ है।

29–30 नवंबर: मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना

राज्य के अन्य क्षेत्रों में आने वाले दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि 29 और 30 नवंबर को दक्षिणी एवं पूर्वी राजस्थान में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3–4 डिग्री की गिरावट हो सकती है और शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है।

रात के तापमान में बढ़ोतरी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर रात के तापमान पर भी दिखा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री बढ़कर 16.0°C दर्ज हुआ, जबकि सीकर में तापमान 8.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 12.5°C पहुंच गया। शुक्रवार को भी तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।

You missed