राजस्थान के स्कूल में मजार देखकर भड़के शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर बोले- तुरंत हटाओ, कार्रवाई के निर्देश

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने गुरुवार को राजसमंद (Rajsamand) में बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि सरकारी स्कूल परिसरों में मौजूद अवैध कब्जों और धार्मिक संरचनाओं (जैसे मंदिर, मजार या अन्य) को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान (प्रिंसिपल/हेडमास्टर) के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके इस बयान ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया।

आकस्मिक निरीक्षण में सामने आई खामियां:-

राजसमंद दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री गुरुवार को कुरज में आयोजित खटीक समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इसके बाद पिपलांत्री की ओर जाते समय उन्होंने रास्ते में स्थित चार सरकारी स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूलों के शौचालयों में भारी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई, जिस पर उन्होंने स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। अन्य दो स्कूलों के परिसरों में धार्मिक स्थल (मजार और पीर) बने मिले, जिसे मंत्री ने सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

मंत्री दिलावर की दो-टूक: “निर्देश का पालन हर हाल में होगा”

स्कूल निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में दिलावर ने कहा कि किसी भी सरकारी स्कूल में धार्मिक स्थल या अवैध निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार के सख्त निर्देश पहले से लागू हैं और अब इनका पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

शिक्षकों की कमी पर पिछली सरकार को घेरा

दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसका ठीकरा पिछली कांग्रेस सरकार पर फोड़ा और कहा कि “सरकार ने स्कूल तो खोल दिए, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की, जिसका असर आज तक भुगतना पड़ रहा है।” साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि नई भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा।