गौतम गंभीर के बयान से BCCI नाराज़, टी20 वर्ल्ड कप हारे तो हेड कोच के पद से हो जाएगी छुट्टी
दक्षिण अफ्रीका से घरेलू मैदान पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। कोलकाता की टर्निंग पिच पर भारत 30 रनों से हारा, जबकि गुवाहाटी में टीम 408 रनों से करारी शिकस्त के साथ क्लीन स्वीप का शिकार हुई। कोलकाता टेस्ट के बाद गंभीर के बेबाक बयानों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया, वहीं BCCI इन बयानों से काफी नाराज़ बताया जा रहा है।
BCCI अभी नहीं लेगा एक्शन:-
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अभी गंभीर के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा। “विकल्पों की कमी” की वजह से वे फिलहाल हेड कोच बने रहेंगे। हालांकि साल के अंत में उनकी भूमिका की समीक्षा तय मानी जा रही है। अगर भारत अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो गंभीर की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।
कोलकाता पिच को लेकर दिये गए बयान से नाराज़ BCCI :-
गंभीर ने ईडन गार्डन्स की काली मिट्टी वाली पिच का खुलकर बचाव किया, जबकि भारत चौथी पारी में 93 पर सिमटकर मैच गंवा बैठा। इतिहास में पहली बार भारत में कोई ऐसा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें चारों पारियों में कोई टीम 200 रन नहीं बना पाई। इतना ही नहीं चौथी पारी में भारतीय टीम 124 रन के लक्ष्य को हासिल भी नहीं कर पाई।
कोलकाता टेस्ट के बाद गंभीर ने दिया था ये बयान:-
गंभीर का कहना था कि पिच ने बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जैसा टीम ने चाहा था। उन्होंने मैच के बाद कहा, “यही वह पिच थी जिसकी हमें तलाश थी। क्यूरेटर ने हर तरह से सहयोग किया। हमें जो चाहिए था, बिल्कुल वही मिला। जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो नतीजा ऐसा ही होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हां, यह कोई बहुत आसान विकेट नहीं था जहां आप बड़ी-बड़ी शॉट खेल सकें। लेकिन अगर आप डटकर बल्लेबाज़ी करने को तैयार हों, तो इस विकेट पर रन बनाए जा सकते थे। यहां कोई ऐसा मुश्किलपन नहीं था कि खेला न जा सके। यह वो विकेट था जहां आपकी तकनीक, मानसिक मजबूती और उससे भी ज़्यादा, आपके तेवर की परीक्षा होती है। असल बात है कि आपको स्पिन कैसे खेलनी है, यह आना चाहिए। हमने यही मांगा था और हमें यही मिला।”
भारत की रणनीति और तैयारी पर उठे सवाल:-
दोनों तरह की पिचों — कोलकाता की काली मिट्टी और गुवाहाटी की लाल मिट्टी — पर भारत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह विफल रही। इससे टीम की रणनीति, अनुकूलन क्षमता और तैयारी पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप हारे तो हो जाएगी छुट्टी:-
सूत्रों के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई जल्द समीक्षा बैठक करेगा, जिसमें गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीतआगरकर शामिल होंगे। फिलहाल “स्प्लिट कोचिंग” यानी अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच की संभावना भी दूर की बात मानी जा रही है। बोर्ड अधिकारी ने कहा— “व्हाइट-बॉल सीज़न के बाद गहरी बातचीत होगी.” यानि टी20 विश्व कप 2026 में टीम के प्रदर्शन के आधार पर गंभीर की हेड कोच के रूप में भविष्य का फैसला तय होगा।

