Crime News: AC खरीदने का झांसा देकर व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाया; होटल में रची फिरौती की साजिश, चौंका देगी 2 मास्टरमाइंड महिलाओं की क्राइम स्टोरी
R.खबर ब्यूरो। कोटा, प्रेमजाल (हनी ट्रैप) में फंसाकर एक व्यापारी से 35 हजार रुपए नकद और सोने का कड़ा लूटने वाले गैंग का सदर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह की दो मास्टरमाइंड महिलाओं को बापर्दा गिरफ्तार किया, जबकि उनके दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है। मौके से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान जारी है और अन्य खुलासे होने की संभावना है।
इस तरह फंसा व्यापारी:-
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार गुमानपुरा निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी कोटा में इलेक्ट्रिकल की दुकान है। 26 अक्टूबर को एक अनजान नंबर से कॉल आया और एयर कंडीशनर खरीदने के बहाने एक लड़की से बातचीत हुई। दो दिन बाद लड़की दुकान पर आई और एसी देखकर लौट गई।
29 अक्टूबर को लड़की ने फिर संपर्क किया और बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। वह एसी लगाने की साइट दिखा देगी और डील फाइनल होने पर कमीशन लेगी। व्यापारी इसके लिए तैयार हो गया। 5 नवंबर को लड़की ने शाम करीब 6:30 बजे उसे नानकपुरिया तिराहे पर बुलाया और साइट दिखाने के बहाने उसे एक होटल के कमरे में ले गई। वहां किसी भी साइट को लेकर बातचीत नहीं हुई। कुछ देर बाद लड़की ने उसे वापस छोड़ने के लिए कहा।
जब व्यापारी लड़की को मंडी गेट छोड़ने पहुंचा तो एक गाड़ी से महिला समेत दो लोग आए और आरोप लगाने लगे कि व्यापारी ने लड़की के साथ होटल में गलत काम किया है। उन्होंने 10 लाख रुपए की मांग करते हुए व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठाया और तालेड़ा व बूंदी की तरफ ले जाकर मारपीट की। पैसे की व्यवस्था न होने पर आरोपियों ने उसका सोने का कड़ा और 35 हजार रुपए नकद छीन लिए और उसे सथूर के जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना पुलिस ने मामले में टीम गठित कर तालेड़ा के गदेगाल गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की और कोटा के संजय नगर, लेबर चौराहा क्षेत्र में रहने वाले रौनक पंवार को गिरफ्तार किया। उनके साथ काम करने वाली दो मास्टरमाइंड महिलाओं को भी बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। सीआई रमेशचंद आर्य ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की।
कई और मामलों के खुलासे की उम्मीद
पुलिस के अनुसार गिरोह की दो महिला मास्टरमाइंड और अन्य सदस्य कोटा सहित कई जगहों पर हनी ट्रैप से जुड़ी वारदातों में नामजद हैं। पूर्व में दर्ज मामलों का खुलासा भी हो सकता है।
10 लाख रुपए की मांगी फिरौती:-
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर व्यापारियों से संपर्क करते हैं। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाकर उन्हें किसी होटल में बुलाते हैं। इसके बाद तय स्थान पर गिरोह के अन्य सदस्य पहुंचकर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं और मोटी रकम वसूलकर भाग जाते हैं। व्यापारी से भी 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। गिरोह के सदस्य इससे पहले भी हनी ट्रैप मामलों में चालानशुदा अपराधी रह चुके हैं।
टीम में शामिल अधिकारी:-
सदर थाना प्रभारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल जेठाराम, नेतराम, हनुमान, गजेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल सोना गुर्जर, सोनू, सवाई सिंह, हेड कांस्टेबल टीमकचंद आदि शामिल रहे।

