अजमेर में उर्स मेले से पहले बड़ी कार्रवाई: दरगाह से अढाई दिन का झोपड़ा तक गरजा बुलडोजर, वर्षों पुराने अवैध कब्जे हटाए
R.खबर ब्यूरो। अजमेर, ख्वाजा साहब के 814वें उर्स मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शनिवार सुबह नगर निगम और प्रशासन ने दरगाह क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अढ़ाई दिन का झोपड़ा से लेकर दरगाह शरीफ तक मुख्य मार्ग पर वर्षों से चल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर निगम की टीम ने तीन जेसीबी, छह ट्रैक्टर, भारी उपकरणों और 12 से अधिक मजदूरों की मदद से दुकानों, ठेलों और स्थायी संरचनाओं को हटाने का अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए।
मौके पर 150 से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकारी और विभिन्न स्थानों पर तैनात 100 अतिरिक्त जवानों ने हालात पर लगातार नजर रखी। पुलिस ने दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षित दूरी पर हटाने, भीड़ नियंत्रित करने और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ने का काम सुचारू रूप से संभाला।
कुछ जगहों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस ने शांति और सख्ती के संयोजन से स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया। प्रशासन ने बताया कि उर्स मेले में लाखों जायरीन अजमेर आते हैं। संकरी गलियों और अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लग जाता है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं का निकल पाना भी मुश्किल हो जाता है।
अवैध कब्जे हटने से रास्ता चौड़ा होगा, भीड़ प्रबंधन आसान होगा और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी ताकि उर्स मेले से पहले पूरा मार्ग पूरी तरह साफ, सुरक्षित और आवागमन के लिए सहज बनाया जा सके।
प्रशासन ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति या कारोबार को निशाना बनाकर नहीं, बल्कि जनहित, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। लक्ष्य है कि उर्स मेले से पहले दरगाह जाने वाला पूरा मार्ग व्यवस्थित कर दिया जाए।

