ASP Transfer: राजस्थान पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, देर रात 26 एएसपी के तबादले; कई पुराने आदेश निरस्त

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात राजस्थान पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए। नए आदेश के अनुसार कई जिलों व इकाइयों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

विनोद कुमार सीपा को एएसपी दौसा, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को एएसपी बीकानेर शहर, शोराज मल मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सेल, झालावाड़, जबकि राजेश कुमार शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सेल (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नियुक्त किया गया है।

रणवीर सिंह मीणा को शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण), सौरभ तिवाड़ी को लीव रिजर्व बीकानेर रेंज, और दिनेश कुमार अग्रवाल को लीव रिजर्व भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर भेजा गया है। नरेंद्र चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (जोधपुर), राजेश कुमार मील को केकड़ी (अजमेर), जया सिंह को खैरथल-तिजारा, जबकि दुर्गाराम चौधरी को अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

शालिनी राज को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक (जोधपुर), सुरेश कुमार खींची को नीमराणा (कोटपूतली-बहरोड़) और संजय कुमार शर्मा को लीव रिजर्व, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी जयपुर भेजा गया है। मुकेश कुमार सांखला को डूंगरपुर, अब्दुल अहद खान को एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, जिनेंद्र कुमार जैन को डिस्कॉम अजमेर, और संजीव कुमार को एडिशनल डीसीपी पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, जयपुर में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, देवेंद्र कुमार शर्मा को कमांडेंट, 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, प्रभुलाल धानिया को महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर, भंवरलाल को त्वरित अनुसंधान सेल श्रीगंगानगर, कैलाश सिंह सांदू को कमांडेंट पीएमडीएस बीकानेर, गोपाल सिंह भाटी को कमांडेंट आरपीटीसी जोधपुर, और स्वाति शर्मा को एटीएस उदयपुर भेजा गया है। वहीं, ज्ञानचंद को अपराध एवं सतर्कता, भरतपुर रेंज, और राजवीर सिंह चंपावत को एडिशनल डीसीपी इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है।

15 नवंबर के आदेश निरस्त:-

गृह विभाग ने 15 नवंबर को जारी कुछ तबादला आदेशों को निरस्त भी कर दिया है। निरस्त सूची में संदीप सारस्वत (एसीबी से एडीसीपी संगठित अपराध जयपुर), कीर्ति सिंह (एएसपी लीव रिजर्व कानून-व्यवस्था से एएसपी विभागीय जांच प्रकोष्ठ), किशोर सिंह (एएसपी सिरोही से महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर), विजय कुमार सांखला (एएसपी अपराध एवं सतर्कता अजमेर रेंज से केकड़ी) और डॉ. लालचंद कायल (एएसपी लीव रिजर्व सतर्कता जयपुर से खैरथल-तिजारा) के आदेश शामिल हैं।

You missed