राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: लड़की के घरवालों ने प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ा, पेट्रोल डालकर दोनों को लगाई आग
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजधानी के मौखमपुरा थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। प्रेम संबंध से नाराज लड़की के परिजनों ने खेत पर मिलने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही दूदू सीओ दीपक खंडेलवाल, मौखमपुरा एसएचओ सुरेश गुर्जर और बिचून थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पहले घायलों को बिचून सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
थाना प्रभारी सुरेश गुर्जर के अनुसार, एक ही गांव में रहने वाले युवक-युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजन उस पर काफी समय से नजर रखे हुए थे। शुक्रवार रात युवती जब प्रेमी से मिलने खेत पहुँची, तो पीछा करते हुए घरवाले भी वहां पहुँच गए और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
युवक करीब 60% जबकि युवती 30% तक झुलस गई है। दोनों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

