भारत-पाक बॉर्डर से बड़ी खबर: संदिग्ध ड्रोन मिलने से फैली सनसनी, हाई पावर बैटरी से बढ़ा संदेह, BSF जांच में जुटी

R.खबर ब्यूरो। भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह सम थाना क्षेत्र के लखमनियों की बस्ती के पास झाड़ियों में एक काले रंग का बड़ा क्वाड-कॉप्टर ड्रोन गिरा हुआ पाया गया।

खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने जब ड्रोन देखा तो उसकी हाई-कैपेसिटी बैटरी और भारी बनावट देखकर तुरंत पुलिस और BSF को सूचना दी। ड्रोन पर न कोई ब्रांडिंग थी, न सीरियल नंबर और न ही कैमरा मॉड्यूल—यही वजह है कि इसकी मौजूदगी और संदिग्ध हो गई है।

BSF और पुलिस ने घेराबंदी की, तकनीकी जांच शुरू

सूचना मिलते ही BSF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। तकनीकी विशेषज्ञ ड्रोन के पार्ट्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का गहन विश्लेषण कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ड्रोन में काफी पावरफुल बैटरी लगी है, जो इसकी लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता का संकेत देती है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें GPS सिस्टम, डेटा ट्रांसमिशन यूनिट या कोई अन्य मॉड्यूल एक्टिव था।

ग्रामीणों में दहशत, सीमा पर बढ़ाई सतर्कता

ग्रामीणों ने बताया कि गिरने की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे थे, लेकिन आसपास कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। चूंकि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद नजदीक है, इसलिए किसी भी संदिग्ध उपकरण का मिलना बड़ी सुरक्षा चुनौती माना जा रहा है। BSF ने आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

पहले भी मिला था संदिग्ध ड्रोन

गौरतलब है कि 20 नवंबर को भी रामगढ़ इलाके में ऐसा ही ड्रोन मिला था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने सीमा सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, जिसके चलते क्षेत्र में निगरानी और सख्त कर दी गई है।