Rajasthan: देर रात वर्कशॉप में बदमाशों ने लगाई आग, 18 कारें जलकर राख, पूरी वारदात CCTV में कैद

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं के चूरू बाइपास रोड पर शनिवार देर रात मन्नत मोटर्स वर्कशॉप में भीषण आग लगने से 18 कारें जलकर खाक हो गईं। रात करीब 10 बजे कुछ बदमाशों ने पेट्रोल डालकर वर्कशॉप को आग के हवाले कर दिया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।

6 दिन पहले भी की थी तोड़फोड:-

संचालक नासिर राठौड़ ने बताया कि 24 नवंबर की रात भी यही आरोपी वर्कशॉप में घुसे थे। तब उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल बम फेंके थे। इसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो बदमाशों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने वर्कशॉप में आग लगा दी।

तेज़ लपटों और धमाकों से क्षेत्र में अफरा-तफरी:-

आग लगते ही वर्कशॉप से उठती लपटें दूर तक नजर आने लगीं। पेट्रोल-डीजल भरी गाड़ियों तक आग पहुंचने पर जोरदार धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर 3 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा वर्कशॉप खाक हो चुका था।

जमीन विवाद का बताया जा रहा है मामला:-

मामले के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। आरोप है कि चूरू बाइपास रोड निवासी अनिल कुमावत और उसके साथी इस घटना के पीछे हैं। बताया जा रहा है कि अनिल CCTV फुटेज में दिखाई देता है। पीड़ित पक्ष ने 25 नवंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

You missed