Crime News: पेड़ पर लटके मिले शव का खुला राज, बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो भाई ने की थी हत्या, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नांगल कलां स्थित तातेड़ा मोड़ पर आठ दिन पहले पेड़ पर लटके मिले शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया था।

पुलिस उपाधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि 22 नवंबर को नदी क्षेत्र में खेत के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान डेहर की ढाणी, धोबलाई रोड इटावा भोपजी निवासी बंशीधर जाट के रूप में हुई। परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

तफ्तीश में सामने आया कि मृतक ने तातेड़ा मोड़ निवासी कालू यादव की जमीन ठेके पर ले रखी थी। खेत के काम के लिए अजमेर निवासी अजमल रैगर अपने परिवार के साथ वहीं रहता था। कुछ समय पहले बंशीधर और अजमल परिवार के बीच विवाद हो गया था।

18 नवंबर की शाम बंशी ने अपने परिचित जीतू को फोन कर बताया था कि उसे जान से मारने की कोशिश की जा रही है। रात करीब 11:30 बजे परिजनों को मैसेज मिला कि दो लोग उसे फंदे पर लटकाने की धमकी दे रहे हैं और पैसे भी छीन लिए हैं। इसके बाद बंशी लापता हो गया। 22 नवंबर की रात अजमल ने बंशी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। परिजन जब खेत पहुंचे, तो बंशीधर का शव पेड़ पर लटका मिला। हाथ बंधे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।

पेड़ पर लटका मिला था युवक का शव

जांच में पता चला कि मृतक की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया था, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश रैगर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

आखिर क्यों की गई हत्या?

थानाधिकारी विनोद सांखला के अनुसार, आरोपी दिनेश ने मृतक बंशीधर को अपनी बहन के साथ संदिग्ध स्थिति में देख लिया था। दिनेश ने इसका वीडियो बनाकर अपने पिता और परिवार को भेजा। इससे आक्रोशित होकर दिनेश ने साथियों संग मिलकर बंशीधर की हत्या की और फिर शव को पेड़ पर टांग दिया।

गांव में दहशत, पुलिस की कार्रवाई जारी:-

वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शुरुआत में इसे आत्महत्या समझा, लेकिन पुलिस जांच में हत्या का सच सामने आया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You missed