Crime News: प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने का प्रयास, खेत में पेट्रोल डालकर लगाई आग; महिला का जेठ और चाचा ससुर गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। जयपुर के पास मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बांडोलाव गांव में प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने के प्रयास मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध संबंधों के शक में वारदात को अंजाम देने के आरोप में महिला के जेठ गणेश गुर्जर और चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जब युवक-युवती खेत में बनी लोहे की टपरी में सो रहे थे, तभी आरोपियों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि दोनों पीड़ितों ने ही बिरदीचंद और गणेश पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक साल पहले महिला के जेठ के बेटे और युवक के भाई की लड़की की लव मैरिज के बाद से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी, जो इस घटना का कारण बन सकती है।
एसपी राशि डोगरा डूडी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया:-
रविवार को जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि एफएसएल टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा चुकी है और पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है। उन्होंने इस वारदात को “जघन्य और अमानवीय” बताते हुए पीड़िता के परिवार से भी सहयोग की अपील की।
दोनों की हालत गंभीर:-
गंभीर रूप से झुलसे युवक और युवती को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवक करीब 70% और युवती 45% तक झुलस गई है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को आईसीयू में रखा गया है और विशेषज्ञ टीम लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी रख रही है। चिकित्सकों ने कहा कि आने वाले कुछ दिन बेहद निर्णायक रहेंगे।
गांव में दहशत, दूसरे दिन भी सन्नाटा:-
वारदात के बाद दूसरे दिन भी गांव में दहशत और खामोशी का माहौल बना हुआ है। कोई भी ग्रामीण खुलकर बोलने से बच रहा है। लोग आपस में चर्चा तो कर रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से बयान देने से परहेज कर रहे हैं।

