ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक-युवती की मालगाड़ी से टक्कर में दर्दनाक मौत, परिवारों में मचा कोहराम
R.खबर ब्यूरो। सीकर से चूरू जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से तड़के एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और दोनों के अवशेष रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
घटना सदर थाना क्षेत्र के जगमालपुरा फाटक पर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सुनील कुमार (20) पुत्र राकेश कुमार, निवासी उदिनसर, और अनीशा (18) पुत्री हरलाल, निवासी ताजसर, के रूप में हुई है। दोनों सीकर से चूरू की तरफ जा रही मालगाड़ी से टकरा गए थे। लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घर का इकलौता बेटा था सुनील:-
पुलिस के अनुसार सुनील अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके चचेरे भाई विकास ने बताया कि वह सीकर में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में रिकॉर्ड मेंटेनेंस का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई:-
दोनों परिवारों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि युवक-युवती रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका सहित सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।
रिश्तेदार बताए जा रहे दोनों:-
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। एसके अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

