शादी से 10 दिन पहले युवती ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों ने लगाया दूल्हे के परिवार पर दबाव और मानसिक तनाव का आरोप

R.खबर ब्यूरो। अलवर में 27 वर्षीय युवती ने शादी से ठीक 10 दिन पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सैजल विजय का शव घर में लटका मिला। परिजन उसे देर रात अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अरावली विहार क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतका के परिजनों ने युवक के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस दोनों पक्षों के दावों की जांच कर रही है। सैजल के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं।

शादी से पहले ही बनाया जा रहा था तनाव:-

एसआई इशराक के अनुसार, सैजल की शादी 10 दिसंबर को भोपाल में होनी थी। परिवार के मुताबिक, शादी की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। वहीं, लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी को लेकर उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव के चलते सैजल ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच:-           

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में कई बिंदुओं की जांच की जा रही है, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य, वैवाहिक दबाव और परिवारों के बीच संवाद की कमी जैसे मुद्दों को सामने ला दिया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भावनात्मक तनाव कई बार युवाओं को ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर कर देता है।