राजस्थान: जनसुनवाई में मंत्री किरोड़ीलाल मीना की अनोखी पहल, महिला के हाथ पर लिखा आदेश, अफसरों को चेताया; वीडियो वायरल

R.खबर ब्यूरो। जयपुर एयरपोर्ट रोड की चाय की थड़ी सोमवार को एक अलग ही तरह की जनसुनवाई का केंद्र बनी, जब कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना आम लोगों के बीच बैठकर चाय पीते हुए उनकी समस्याएं सुनते नजर आए। साधारण माहौल में हुई यह जनसुनवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र से आई एक महिला ने गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। मंत्री मीना ने न सिर्फ तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया, बल्कि एक अनोखी पहल करते हुए महिला के हाथ पर ही आदेश लिखकर हस्ताक्षर भी कर दिए— “कोई भी गौशाला के काम को नहीं रोकेगा।” साथ ही उन्होंने 4 दिसंबर को मौके पर पहुंचकर स्थिति देखने का आश्वासन दिया।

“जनता की समस्या का समाधान ही पहला ध्येय”

मंत्री मीना ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की समस्याओं को बिना देरी हल करना है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशाला से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाए। उनकी यह अलग शैली वहां मौजूद लोगों को खासी प्रभावित कर गई और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगी।

अधिकारियों को मौके पर ही फोन

जनसुनवाई में बिजली और पानी से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आईं। मंत्री मीना ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को तुरंत फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों को राहत मिलना ही प्राथमिकता है।

फरियादी महिला भावुक हुई

संवाद के दौरान मंत्री मीना ने महिला से कहा कि यदि उसकी बात अधूरी रहेगी तो वे वहीं खाट बिछाकर बैठ जाएंगे। इस पर महिला भावुक हो उठी और बोली कि अगर अतिक्रमण नहीं रुका तो वह “धरती में समा जाएगी।” मंत्री मीना ने दोबारा आश्वासन देते हुए कहा कि यह उनका स्पष्ट आदेश है और चार दिसंबर को वे स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे।

“जनसुनवाई गांव-गांव जारी रहेगी”

किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि उनकी जनसुनवाई का यह सिलसिला गांव-गांव, चौक-चौराहों तक चलता रहेगा। वे चाहते हैं कि जनता सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाए, बल्कि सीधे आकर अपनी समस्या उनके सामने रख सके।