बीकानेर: अब सड़कों और पार्कों में नजर नहीं आएगी खाली प्लास्टिक बोतलें, ये हो रहा नवाचार

बीकानेर। शहर में अब सार्वजनिक व पर्यटन स्थलों के साथ हेरिटेज रूट पर प्लास्टिक की खाली बोतलें नजर नहीं आएगी। नगर निगम ने प्रथम चरण में बीस स्थानों पर ईको बोतल ड्रॉप स्थापित करेगा। इन ईको बोतल ड्रॉप में देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग पेय पदार्थ को पीने के बाद उपयोग में ली खाली प्लास्टिक की बोतल को छोड़ सकेंगे। ड्रॉप में पहुंची खाली बोतलों को निगम मटेरियल रिक्वरी फेसिलिटी सेंटर पहुंचाएगा। जहां से खाली बोतलों को री-साइक्लिंग के लिए भेज जाएगा। इससे शहर के पार्क, सार्वजनिक स्थल, पर्यटन स्थल, पर्यटन मार्ग स्वच्छ रहेंगे। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में शहर में बीस स्थानों पर ईको बोतल ड्रॉप बॉक्स लगाए जाएंगे। यह जूनागढ़ के बाहर, भाण्डाशाह जैन मंदिर, रामपुरिया हवेली, लक्ष्मीनाथ मंदिर, हेरिटेज रूट में सार्दुल सिंह सर्कल, कोटगेट, बड़ा बाजार तथा पब्लिक पार्क, पंचशती सर्कल, पीबीएम अस्पताल परिसर, कलक्ट्रेट, स्ट्रीट फूड स्थल, रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर रहेंगे। छह फीट ऊंचा, ढाई फीट गोलाकार बना ईको बोतल ड्रॉप बॉक्स लोहे की जाली और एंगल से कवर किया हुआ है। खाली बोतल इसके माध्य में खुले छोड़े स्थान से डाली जा सकेगी।