नशा तस्कर के ठिकाने पर रेड करने गई डीएसटी से झड़प, बंधक बनाया
हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र में दूधवाल ढाणी के पास सोमवार रात को कार्रवाई करने पहुंची डीएसटी टीम को कुछ लोगों ने विरोध करते हुए धक्कामुक्की कर बंधक बना लिया। इस बीच दोनों पक्षों में झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गयाl सूचना पाकर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर टीम को मुक्त करवाया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंधक नहीं बनाया झड़प हुईं थी। जानकारी के अनुसार एनडीपीएस के मामले में धारा-29 के तहत एक आरोपी के ठिकाने पर डीएसटी की टीम दूधवाल ढाणी में शाम करीब 7 बजे गई थी। तभी वहां लोग एकत्रित हो गए और महिलाएं भी विरोध में उतर आईं। टीम में डीएसटी इंचार्ज एसआई सुशील कुमार सहित 4 पुलिस कर्मी थे जिनको विरोध कर रहे लोगों ने घेर लिया। इस बीच धक्का-मुक्की के साथ झड़प हुईं। सूचना पाकर टाउन पुलिस की टीम मौके पर गई लेकिन लोगों को समझाइश विफल रही। इसके बाद सीओ सिटी मीनाक्षी, सदर थाना और पुलिस लाइन के जाप्ते के साथ मौके पहुंची और कार्रवाई कर टीम को मुक्त करवाया। इस बीच कुछ लोगों को डिटेन किए जाने की जानकारी मिली है देर रात समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। एसपी हरी शंकर ने बताया कि एनडीपीएस के आरोपी की सूचना पर डीएसटी की टीम गई थी तभी झड़प हुईं। कुछ लोगों और महिलाओं ने विरोध किया जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

