बीकानेर में पिता की हत्या करने वाले बेटे को जेल, मौत को एक्सीडेंट का रूप देने की थी कोशिश
बीकानेर। पिता की हत्या करने के आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बज्जू थाना क्षेत्र के गांव में एक 28 साल के पुत्र ने अपने 78 साल के पिता की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 78 साल के गोपीराम की मौत को लेकर बेटे ने बताया कि पिता का एक्सीडेंट हो गया। इस पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अंतिम संस्कार के अगले दिन गांव के किसी शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या का मामला है। इसके बाद पुलिस ने दफनाए हुए शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक के एक बेटे ख्यालीराम ने पुलिस को एफआईआर दी कि उसके भाई योग राज बिश्नोई ने उसके पिता की हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने योगराज को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।

