Rajasthan: बेटे की बारात निकलने से पहले उठी BSF जवान की अर्थी, रोडवेज बस के टायर ने कुचला था, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं के भोड़की गांव में चार दिन बाद होने वाली शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर में बान-हल्दी की रस्म के लिए सामान सजाया जा रहा था, लेकिन खुशी के इस माहौल पर अचानक मातम छा गया। उसी दिन बीएसएफ जवान मनोज कुमार भार्गव की अंतिम यात्रा गांव से निकली।
डीजे पर देशभक्ति गीत बजते रहे, ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच पूरा गांव नम आंखों से अपने सपूत को अंतिम विदाई देता नजर आया। रविवार को पोसाना टोल प्लाजा पर रोडवेज बस की चपेट में आने से मनोज की दर्दनाक मौत हो गई थी।
अंतिम संस्कार के दौरान मनोज की बुजुर्ग मां, पत्नी, बेटे-बेटी और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। जिस घर में शादी की खुशियों की गूंज होनी थी, वहां मातम की करुण चीखें सुनाई दे रही थीं।
मनोज कुमार भार्गव के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा विजय, जिसकी शादी 5 दिसंबर को होनी थी, पिता की अर्थी को कंधा देता नजर आया—यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया।
अंतिम यात्रा में उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, भोड़की सरपंच नेमीचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता, बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। बीएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को सलामी दी।

